संस्था के प्रमुख उद्देश्य
संस्था के मुख्य लक्ष्य निम्न हैं:
- ट्रेनिंग एवं डिप्लोमा कार्यक्रम के जरिए प्रदेश के बेहतरीन कलाकारों की डिज़ाइन डेवेलपमेंड एवं क्राफ्ट इंटरप्रन्योरशिप को बढ़ावा देना।
- यह संस्थान हस्तशिल्प कारीगरों एवं डिज़ाइन और तकनीकी निर्यातकों के लिए एक सही मार्गदर्शक का भी काम करेगा। इसके अलावा व्यापारिक और उत्पाद के क्षेत्र में विकास के लिए भी यह लाभकारी होगा।
- यह संस्थान कलाकारों के साथ उस स्तर पर भी काम करेगी जिससे की उनकी जरूरतों का पता लगाया जा सके, उनकी गलतियों में सुधार एवं उत्पाद का विकास किया जा सके।
- नई खोज, मार्केट, एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और अन्य दूसरी संस्थाओं से जानकारियां हासिल करना और फिर कलाकारों की बेहतरी के लिए उनका प्रकाशन करना।
- संग्रहालय, पुस्तकालय और संसाधन केंद्र को स्थिपित करना जिससे कारीगरों, उद्यमियों, डिजाइनर, निर्यातकों, पर्यटकों, छात्रों, स्वैच्छिक एजेंसियों और सरकार के बीच संबंध और संपर्क स्थापित किया जा सके।
- हस्तशिल्प योजनाओं के निर्माण हेतु बेहतर सलाह देना।
- प्रायोजक कार्यक्रमों का आयोजन करवाना जिससे हस्तशिल्प कारीगरों को सीधा फायदा हो सके।
- ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना जिसमें अन्य संस्थाओं के कलाकारों से भेंट हो सके और उनके विचारों का आदान प्रदान किया जा सके।
- यूपी उत्पादों को एक पहचान देना।
- यूएनआईडीओ, वर्ल्ड बैंक एवं ऐसी अन्य संस्थाओं के साथ संपर्क बनाए रखना जो कलाकारों के उत्थान के लिए फायदेमंद हो।
- एक अनुकूल माहौल के लिए कलाकारों को आईआईटी, आईआईएम और ईडीआई जैसी संस्थाओं के साथ जोड़े रखना, जिससे उन्हें उनके उद्योग उपक्रम में भी सहायता मिले।
- एक सकरात्मक प्लेसमेंट गुट को बनाए रखना जो संस्थान के उतीर्ण छात्रों को रोज़गार प्रदान करने में मदद करे।